Sambhal: पुलिस कस्टडी में इरफान की मौत, अखिलेश बोले- भाजपा सरकार अब अपने अंतिम दौर में…
Sandesh Wahak Digital Desk: संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र की राया सत्ती पुलिस चौकी में हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान खग्गू सराय निवासी इरफान (45) के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हिरासत में उसे दवा लेने की अनुमति नहीं दी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
क्या है मामला?
पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे शफीक बेगम नाम की महिला ने पुलिस चौकी में शिकायत दी थी। महिला का कहना था कि उसने अपने भतीजे इरफान के माध्यम से किसी को छह लाख रुपये दिए थे, लेकिन दावा किया गया कि पैसे संबंधित व्यक्ति तक नहीं पहुंचे। शिकायत के आधार पर जांच के लिए पुलिस इरफान को चौकी ले गई।
इरफान ने पुलिस चौकी में दवा लेने की बात कही, जिसके बाद उसे दवा लेने की अनुमति दी गई। हालांकि, उसने सीने में दर्द की शिकायत की। पुलिस ने बताया कि इरफान को तुरंत उसके बेटे के साथ अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अनुमान लगाया कि उसकी मौत संभवतः हृदयाघात से हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद मौत का असल कारण स्पष्ट होगा।
अखिलेश यादव का बयान
इस घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार के तहत उत्तर प्रदेश में हिरासत में मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। संभल की घटना ने सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर किया है। यह अन्याय भाजपा सरकार के पतन की निशानी है।”
तो वहीं दूसरी ओर संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार ने कहा, “महिला द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद जांच की जा रही थी। इरफान को पुलिस चौकी लाया गया था, लेकिन उसने चौकी में ही तबीयत खराब होने की शिकायत की। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।”
इरफान के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे दवा नहीं लेने दी, जिसके चलते उसकी मौत हुई। इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है। मामले को लेकर इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: कासगंज : खून से लथपथ मिला रिटायर्ड एसडीएम का शव, जांच में जुटी पुलिस