Sambhal: सपा सांसद जियाउर्रहमान के निर्माणधीन मकान पर चलेगा बुलडोजर, प्रशासन ने जारी किया नोटिस
Sandesh Wahak Digital Desk: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के निर्माणाधीन मकान को लेकर संभल जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। आरोप है कि मकान का निर्माण बिना नक्शा पास कराए किया जा रहा है। इसके चलते सांसद को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है और 12 दिसंबर तक जवाब मांगा गया है।
सदर कोतवाली इलाके के दीपा सराय में सांसद जियाउर्रहमान बर्क अपने पुश्तैनी मकान का पुनर्निर्माण करा रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि यह निर्माण कार्य बिना नक्शे की मंजूरी के हो रहा है। एसडीएम वंदना मिश्रा द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि यदि समय पर जवाब नहीं दिया गया तो बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, मकान का नक्शा न दिखाने पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
प्रशासन की तरफ से ये साफ किया गया है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर प्रतिदिन 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस पर सांसद बर्क का कहना है कि उन्हें नोटिस की जानकारी नहीं है, लेकिन अगर नोटिस मिला है तो उसका जवाब दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मकान का निर्माण कार्य पिछले एक साल से बंद है।
संभल में हालिया हिंसा और बुलडोजर कार्रवाई
बता दें कि 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर अभियान चलाया था। हिंसा के आरोप में सांसद बर्क पर भी भीड़ को उकसाने का आरोप लगाया गया है। इस कार्रवाई के विरोध में सांसद ने सोशल मीडिया पर प्रशासन की नीतियों की आलोचना की थी। सांसद बर्क ने लिखा था, “संभल में मुसलमानों के मोहल्लों में खौफ पैदा करने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है। बिना ठोस आधार के बेबुनियाद इल्जाम लगाए जा रहे हैं।”
ऐसे में अगर 12 दिसंबर तक सांसद द्वारा जवाब नहीं दिया गया। तो प्रशासन बुलडोजर कार्रवाई कर सकता है। मामले ने राजनीतिक और सामाजिक रूप से तूल पकड़ लिया है, और सभी की नजरें अब प्रशासन के अगले कदम पर हैं।
Also Read: मदद की दरख्वास्त करने पहुंची महिला को मिली जेल, रायबरेली में भी मैनपुरी जैसा मामला