राम भक्तों की हत्यारी समाजवादी पार्टी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम न बुलाएं : भाजपा सांसद ने की अपील
Sandesh Wahak Digital Desk : अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तारीख तय हो गई है। 22 जनवरी को रामलला भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या में लगातार तैयारियां की जा रही हैं।
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में देश-विदेश से करीब पांच लाख लोग शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।
22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर में श्री रामलला विराजमान की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राम मंदिर निर्माण समिति द्वारा तमाम हस्तियों को निमंत्रण भेजा जा रहा है।
सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी को भी निमंत्रण भेजा गया है लेकिन उप्र ले कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने समाजवादी पार्टी व उनके नेताओं को कार्यक्रम में न बुलाने की अपील राम मंदिर निर्माण समिति की है।
वीडियो जारी कर की अपील
एक वीडियो जारी कर सुब्रत पाठक ने कहा कि, नमस्कार, जैसा कि हम सब जानते हैं 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी से ले कर देश विदेश के लोग आगमन करने वाले हैं। ये हमारे देश के लिए गर्व की बात है लेकिन हम ये भी जानते हैं कि कुछ राजनीतिक दल नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने।
ख़ास कर समाजवादी पार्टी, आपको याद ही होगा किस तरह समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर गोली चला कर निर्मम हत्या कराई थी, उसके लिए उन्होंने आज तक माफ़ी नहीं माँगी है। मैं बस श्रीराम मंदिर ट्रस्ट से अनुरोध करता हूँ कि आप हर सनातनी चाहे वो किसी भी राजनीतिक दल से हों, उन्हें बुलाएँ, मगर राम भक्तों की हत्यारी समाजवादी पार्टी को ना बुलाएँ।