Samajwadi Party News: ‘विजन डॉक्यूमेंट’ के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी सपा, अखिलेश यादव ने किया ऐलान

Samajwadi Party News: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी में लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने समाजवादी व्यापार महासभा के पदाधिकारियों संग बैठक की। बैठक के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा की चुनाव नज़दीक है और यह देश के लिए फैसले का समय है। अखिलेश यादव ने कहा की डबल इंजन की सरकार जनता को बड़े बड़े सपने दिखा रही है। लेकिन व्यापारियों के सहयोग के बिना मजबूत अर्थव्यवस्था का सपना सच नहीं हो सकता है।

सपा अध्यक्ष ने कहा भारतीय जनता पार्टी, संस्थाओं को कमज़ोर कर रही है। संस्थाएं कमजोर होगी तो लोकतंत्र कमजोर होगा। केवल एक अधिकारी के हटने से परिवर्तन नहीं आएगा। मुझे आयोग पर भरोसा है, बीजेपी पर नहीं। ऑनलाइन कारोबार लगातार बढ़ रहा है। ऑनलाइन व्यापार के चक्कर में छोटे व्यापारियों का व्यापार खत्म कर दिया गया. एनडीए परिवार का मुकाबला पीडीए ही करेगा। हमारा घोषणा पत्र नहीं, विजन डॉक्यूमेंट आएगा। अखिलेश यादव ने कहा की प्रधानमंत्री सबको गारंटी दे रहे हैं। प्रधानमंत्री की गारंटी एक तरह की घंटी है। वहीँ, उन्होंने कांग्रेस और सपा की संयुक्त रैली पर कहा की जल्द ही हमारी संयुक्त रैली होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.