Samajwadi Party News: अखिलेश यादव बोले- ‘उनकी’ गारंटी कौन लेगा, जानिए किसपर साधा निशाना
Samajwadi Party News: 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) में एनडीए के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्ष ने इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) बनाया है। उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इस गठबंधन में दम भरते हुए नज़र आ रहे हैं।
वहीं, राजनीतिक विशेषज्ञ यह कहते नहीं थक रहे की इस गठबंधन में बसपा का भी शामिल होना जरूरी है। हालांकि, बसपा सुप्रीमो मायावती ने अभी तक इस गठबंधन में शामिल होने का कोई फैसला नहीं लिया है। वहीं, अखिलेश यादव ने अब इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती को गठबंधन में शामिल करने के सवाल पर कहा कि चुनाव के बाद की उनकी गारंटी कौन लेगा। उनका इशारा उनके पाला बदलने को लेकर था।
इसके साथ ही उनसे राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर भी सवाल किया गया। सपा अध्यक्ष ने कहा की अभी ये कांग्रेस की यात्रा है। जब सीट बंटवारें को लेकर फैसला हो जाएगा तो लोग खुद ब खुद अपना समर्थन देने के लिए इस यात्रा से जुड़ेंगे।