‘ये हिन्दुस्तान की राजनीति में अब अस्तित्व विहीन…’ मायावती पर सवाल को लेकर भड़के सपा सांसद
Sandesh Wahak Digital Desk: मुंबई में चल रही INDIA गठबंधन की बैठक का आज दूसरा दिन है. इससे पहले गुरुवार को तमाम विपक्षी दलों के नेता मुंबई पहुंचे थे. शाम को फाइव स्टार होटल में गठबंधन की बैठक हुई, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ. इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं छाई रहीं. इस बीच मुंबई पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव से जब मायावती को लेकर सवाल किया गया तो वो भड़क उठे.
मायावती और अठावले पर कही ये बात
रामदास अठावले ने मायावती का एनडीए में स्वागत किया है? इसके जवाब में रामगोपाल यादव ने कहा कि ‘ये दोनों हिन्दुस्तान की राजनीति में अब अस्तित्व विहीन हो गए हैं.’ मायावती को लेकर क्या रणनीति है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘कोई रणनीति नहीं है, हमें उनकी जरुरत ही नहीं है.’
इसके अलावा, अठावले के सवाल पर भड़कते हुए सपा सांसद ने कहा कि ‘क्या है रामदास अठावले, कौन हैं रामदास अठावले. मायावती को खुद हमारी जरुरत नहीं है. हमको भी नहीं है.’
#WATCH | Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav arrives in Mumbai for the third meeting of the Opposition bloc, Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA)
He says, "These two (Ramdas Athawale and BSP chief Mayawati) have become non-entity in the politics of the… pic.twitter.com/1aaSbrKm53
— ANI (@ANI) August 31, 2023
आरपीएल नेता ने कही थी ये बात
बता दें कि आरपीएल नेता रामदास अठावले ने मायावती का एनडीए में स्वागत करते हुए कहा था कि अगर वो एनडीए के साथ आने का फैसला लेती है तो हम उनका स्वागत करते हैं. इसका फैसला एनडीए का नेतृत्व करने वाली बीजेपी पर निर्भर करता है कि वो मायावती को साथ आने के लिए आमंत्रित करे.
उधर, दूसरी तरफ मायावती ने घोषणा कर दी है कि वो किसी गठबंधन में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
Also Read: ‘पीएम पद के लिए जगह खाली नहीं’ I.N.D.I.A. की बैठक पर बीजेपी ने कसा तंज