समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका! BJP में शामिल हो सकती हैं पूजा पाल

Sandesh Wahak Digital Desk: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को झटके पे झटके लग रहे हैं. वहीं, यूपी में बीजेपी (BJP) का लक्ष्य मिशन-80 का है. इसके मद्देनजर बीजेपी जल्द ही यूपी में सपा का एक और बड़ा विकेट गिरा सकती है. सूत्रों की मानें तो सपा के पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी और वर्तमान में सपा की विधायक पूजा पाल (Pooja Pal) को बीजेपी में शामिल हो सकती है. ऐसा भी माना जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने से पहले पूजा पाल अपने पद से इस्तीफा देंगी. पूजा को भविष्य में मंत्री पद या सांसद के टिकट जैसी अहम जिम्मेदारी भी बीजेपी दे सकती है. वहीं, पूजा पाल के बीजेपी में शामिल होने से पिछड़ों के बीच और भी मजबूत होगी.

पहले भी शामिल हुए काफी नेता

इससे पहले बीजेपी ने सपा के पूर्व विधायक दारा सिंह को फिर से अपनी पार्टी में शामिल कर लिया था. साल 2022 के चुनाव में सपा के सहयोगी रहे ओमप्रकाश राजभर भी एनडीए में शामिल हो गए हैं. एक हफ्ते पहले सपा के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए थे. वहीं, बीजेपी से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि प्रयागराज में अतीक अहमद गैंग द्वारा मारे गए राजू पाल की पत्नी पूजा पाल को बीजेपी अपने साथ ला सकती है.

प्रयागराज में बीजेपी को फायदा!

फिलहाल पूजा पाल सपा में हैं. राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया गया है. जबकि एक अन्य घटना में अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई है. ऐसे में पूजा पाल के बीजेपी में शामिल होने से साल 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रयागराज क्षेत्र में बीजेपी को बड़ा फायदा मिल सकता है. साथ ही, वह इस क्षेत्र में पार्टी के लिए काफी अहम सीट होने वाली है.

यहां से कैंडिडेट हो सकती हैं पूजा पाल

सूत्रों की मानें तो बीजेपी संभवतः पूजा पाल को सिराथू या फिर प्रयागराज सीट से कैंडिडेट बना सकती है. साथ ही, पूजा पाल को अगले हफ्ते तक बीजेपी में आने की उम्मीद है. इससे पहले प्रावधान के मुताबिक, वह विधायक पद से इस्तीफा देंगी. बताया जा रहा है कि पूजा के साथ-साथ सपा के कई अन्य नेता भी जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बीजेपी आक्रामक तरीके से विपक्ष के मजबूत नेताओं को जोड़ने पर विचार कर रही है. बीजेपी का इरादा चुनौतीपूर्ण सीट पर जमीन मजबूत करने का है.

 

Also Read: मेरठ: यौन शोषण मामले में BJP नेता के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.