समाजवादी पार्टी को लगा झटका, प्रदीप सिंह बब्बू ने दिया इस्तीफा, प्रदेश सचिव का पद भी छोड़ा

Samajwadi Party News : लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी को एक और झटका लगा है। प्रदीप सिंह बब्बू ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अनदेखी करने और चुनिंदा लोगों से घिरे होने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को पत्र भेजा है। सपा से इस्तीफा देने के बाद उनके भाजपा में जाने की चर्चाएं हैं।

मुलायम सिंह यादव से प्रेरित होकर सपा का दामन थमा

उन्होंने पत्र में कहा है कि वह लखनऊ विश्वविद्यालय की राजनीति से निकल कर मुलायम सिंह यादव से प्रेरित होकर वर्ष 1996 में सपा से जुड़े। उन्हें दिसंबर 1997 में समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश सचिव बनाया गया। उन्होंने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए लिखा है कि वर्ष 2017, 2022 और पूर्वी विधानसभा सीट पर मौजूदा समय में होने वाले उपचुनाव के लिए टिकट चाहा। चुनावी समीकरण उनके पक्ष में होने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया, ऐसा क्यों हुआ उन्हें पता है।

कुछ लोग आपसे जमीनी लोगों को दूर रखना चाहते हैं

उन्होंने कहा है कि मेरा मानना है कि सपा में कुछ लोग जो पुराने हो चुके हैं और कुछ वो हैं, जिनकी राजनीति आपके इर्द-गिर्द व आपकी कृपा पर निर्भर है। उनकी राय को जरूरत से अधिक महत्व देने से उनकी उम्मीदवारी नजरअंदाज होती रही। ऐसे लोग आपसे जमीनी लोगों को दूर रखना चाहते हैं। मुझे लगता है कि पार्टी को संभवता हमारे जैसे समर्पित संगठित और अनुशासित कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं है। इसीलिए मुझे मुक्त किया जाए।

 

Read Also : Lok Sabha Election: संभल में वोटिंग के बीच बवाल, सपा प्रत्याशी और पुलिस के बीच झड़प

Get real time updates directly on you device, subscribe now.