यूपी निकाय चुनाव को लेकर सपा ने झोंकी ताकत, राजधानी का कोना-कोना मथ रहे सपाई

Sandesh Wahak Digital Desk : समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी श्रीमती वंदना मिश्रा और पार्षद प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार अब निर्माणक मोड़ पर पहुंच गया है। सभी प्रत्याशी डोर टू डोर पहुंचकर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं।

राजधानी में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष वर्मा के चिल्ड्रेन केयर सेंटर अस्पताल, बाबूगंज में जहां शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर जुटे वहीं लाप्लास में समाजसेवी अनुराग मिश्र ने शहर के चुनिंदा लेखकों, रंगकर्मियों तथा समाज के सम्भ्रांतजनों की बैठक की। इन बैठकों में मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा की उपस्थिति रही। उन्होंने सभी से समर्थन मांगते हुए लखनऊ को फिर स्वच्छ, सुरक्षित और हरियाली भरा शहर बनाकर इसका पुराना गौरव दिलाने का भरोसा दिलाया।

प्रो. रमेश दीक्षित ने कहा कि लखनऊ अपनी गंगा-जमुनी तहजीब खो रहा है, इसे पुन: जीवित किया जाएगा। उन्होंने मेयर पद के लिए हर तरह से सुयोग्य वंदना का नाम देने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति आभार जताया।

समाजवादी पार्टी के लखनऊ में मेयर सहित सभी पार्षदों को भारी बहुमत

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने इन बैठकों में अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार को विकास से कुछ लेना देना नहीं है। राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा सिर्फ हवाई वादा ही साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव से ही सन् 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम तय होंगे। लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए समाजवादी पार्टी के लखनऊ में मेयर सहित सभी पार्षदों को भारी बहुमत से विजयी बनायें।

बालरोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष वर्मा के चिल्ड्रेन केयर सेंटर अस्पताल में डॉक्टरों की बैठक में अरविन्द सिंह गोप, जूही सिंह, डॉ मधु गुप्ता, डॉ सीमा सिंह, डॉ अतहर हुसैन, डा रविकान्त, दीपक रंजन, डा अभिषेक मिश्र ने मेयर प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की।

इस बैठक में डॉ अभिषेक मिश्र, डॉ इम्तियाज, डॉ निदा फातिमा, आमिर तस्लीम, अभिषेक बाजपेयी, एसपी सिंह, कबीर दीक्षित, सर्वेश त्रिपाठी, डॉ मंजूर अहमद, डॉ आरके मिश्र, डॉ विजय भारद्वाज, डॉ अनूप बाजपेयी, डॉ रंजीत पटेल, डॉ धीरेन्द्र सिंह, डॉ मोहित, डॉ दिनेश पाण्डेय आदि बड़ी संख्या में डॉक्टर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री मणीन्द्र मिश्र ‘मशाल‘ ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ आशुतोष वर्मा ने किया।

Also Read :- सीएम आवास के बाहर आग लगाने वाले युवक की मौत, अखिलेश यादव ने किया बीजेपी पर हमला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.