IND vs NZ Bengaluru Test: सरफराज को सलाम! जड़ा टेस्ट करियर का पहला शतक, वापसी की राह पर टीम इंडिया

IND vs NZ Bengaluru Test: बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 46 रन पर सिमटने के बाद टीम इंडिया से शायद ही किसी को वापसी की उम्मीद रही होगी. लेकिन अब सरफराज खान के शतक ने उम्मीद की लौ जगा दी है.

IND vs NZ Bengaluru Test

दरअसल, सरफराज ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाते हुए न्यूजीलैंड की नींद को उड़ाने का काम किया है. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में भारत के खिलाफ 356 रन की बढ़त बनाई थी. सरफराज के शतक की बदौलत टीम इंडिया कीवियों की उस बड़ी बढ़त से अब उबरती दिख रही है.

सरफराज खान ने ठोका पहला टेस्ट शतक

सरफराज खान ने बेंगलुरु टेस्ट में 109 गेंद में अपना शतक पूरा किया. ये शतक उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के की मदद से लगाया. सरफराज खान के टेस्ट करियर का ये पहला शतक है, जिसकी स्क्रिप्ट उन्होंने अपने चौथे टेस्ट मैच में लिखी है. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 3 अर्धशतक दर्ज थे.

शतक तो लग गया पर काम अभी बाकी

IND vs NZ Bengaluru Test

सरफराज खान पहली पारी में जीरो पर आउट हुए थे. लेकिन, दूसरी पारी में वो हीरो साबित हो रहे हैं. सरफराज से अब टीम इंडिया की उम्मीदें बंधी हैं. सरफराज भी ये जरूर जानते होंगे कि अभी काम पूरा नहीं हुआ है. टीम इंडिया को अगर जीत की ओर ले जाना है, तो उन्हें अपने पहले टेस्ट शतक को और विशाल करना होगा. उन्हें दोहरा शतक जड़ना होगा.

इसमें दो राय नहीं कि सरफराज ऐसा कर सकते हैं. वो एक बड़ी पारी बेंगलुरु में खेल सकते हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्हें बड़ी और लंबी पारियां खेलनी आती है. हाल ही में ईरानी कप में उन्होंने दोहरा शतक लगाया था. अब कुछ वैसा ही करने की उम्मीद उनसे बेंगलुरु में भी रहेगी.

सरफराज खान का टेस्ट करियर

IND vs NZ Bengaluru Test

सरफराज खान ने 15 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं. तीनों टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ हैं. इन तीन टेस्ट मैचों में सरफराज ने 79.36 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं. जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं.

सरफराज खान फर्स्ट-क्लास क्रिकेट करियर

IND vs NZ Bengaluru Test

सरफराज खान ने अब तक 51 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं. उन्होंने 51 मैचों में 70.75 की स्ट्राइक रेट से 4422 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. सरफराज खान का फर्स्ट-क्लास में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 301 रन है.

Also Read: IPL 2025 Mega Auction Date: सामने आई IPL मेगा ऑक्शन की फाइनल डेट, जानें कब और कहां होगा आयोजन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.