Salman Khan’s ‘Sikander’: सलमान खान की ‘सिकंदर’ के टीजर रिलीज की डेट टली, मनमोहन सिंह के निधन पर मेकर्स ने जताया शोक!
Salman Khan’s ‘Sikander’: सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर उनके 59वें जन्मदिन के अवसर पर 27 दिसंबर को रिलीज होने वाला था। लेकिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद फिल्म के निर्माताओं ने टीजर लॉन्च को स्थगित करने का फैसला लिया है। यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बन रही है।
पोस्टपोंड हुआ टीज़र रिलीज की डेट
शुक्रवार सुबह फिल्म निर्माताओं ने आधिकारिक बयान जारी कर इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हमारे आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। इसे देखते हुए हमने ‘सिकंदर’ के टीजर की रिलीज 28 दिसंबर 11:07 बजे तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। हमारी संवेदनाएं इस दुखद घड़ी में पूरे देश के साथ हैं।”
सलमान खान का दमदार लुक
‘सिकंदर’ में सलमान खान एक अलग अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म के निर्माताओं ने सलमान का पहला पोस्टर रिलीज कर दर्शकों को सरप्राइज दिया है। पोस्टर में सलमान खान भाला लिए खड़े हैं और उनका चेहरा छिपा हुआ है। यह लुक उनके एक्शन अवतार की झलक देता है। फैंस ने इस पोस्टर को खूब सराहा और अब टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
2025 की ईद पर रिलीज होगी ‘सिकंदर’
‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 2025 की ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल सलमान खान ‘बिग बॉस 18’ होस्ट कर रहे हैं और इसके साथ ही साजिद नाडियाडवाला की ‘किक 2’ में भी काम कर रहे हैं।
सलमान खान की फिल्मों का हमेशा से दर्शकों को इंतजार रहता है, और ‘सिकंदर’ का दमदार एक्शन और रोमांच फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा रहा है। हालांकि, मनमोहन सिंह के निधन के कारण शोक व्यक्त करने के लिए मेकर्स ने जो कदम उठाया है, उसकी भी सराहना की जा रही है।