सलमान खान की ‘सिकंदर’ का नया गाना ‘हम आपके बिना’ रिलीज, अरिजीत सिंह की आवाज ने जीता दिल

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल ईद के मौके पर 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर पहले ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है, और अब इसके नए गाने ‘हम आपके बिना’ की रिलीज ने फैंस की बेसब्री को और बढ़ा दिया है। इस रोमांटिक गाने को मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने गाया है, जिससे यह पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है।

सलमान-रश्मिका की जोड़ी पहली बार साथ

‘हम आपके बिना’ गाने में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री देखने लायक है। इस गाने को लेकर फैंस का कहना है कि इसमें सलमान का वही चार्म नजर आ रहा है, जिसे दर्शक सालों से पसंद करते आए हैं। यह पहली बार है जब सलमान और रश्मिका एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, जिससे उनकी जोड़ी को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है।

‘सिकंदर’ की स्टारकास्ट और निर्देशन

फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले सुपरहिट फिल्म ‘गजनी’ का निर्देशन किया था। वहीं, इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं जाने-माने निर्माता साजिद नाडियाडवाला। ‘सिकंदर’ में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे दमदार कलाकार भी नजर आएंगे। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट

सलमान खान की फिल्मों का ईद पर रिलीज होना किसी त्योहार से कम नहीं होता। ‘सिकंदर’ को लेकर भी फैंस की दीवानगी चरम पर है। गाने ‘हम आपके बिना’ के रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी पॉजिटिव रिएक्शन आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।

Also Read: अब एक्टर से डायरेक्टर बने ऋतिक रोशन, खुद संभालेंगे ‘कृष 4’ का निर्देशन!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.