Salman Khan House Firing Case: फायरिंग करने वालों पर अदालत का सख्त रुख, 8 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा

Salman Khan Home Firing Case : सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर 14 अप्रैल को हुई गोलीबारी मामले में मुंबई पुलिस की जांच जारी है। अभिनेता के घर के बाहर हुई फायरिंग केस में अदालत भी सख्त है। सोमवार को एक विशेष अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर हुई गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को 8 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

शनिवार को लगाया गया मकोका

विशेष मकोका जज ए एम पाटिल ने आरोपी विक्की गुप्ता (24), सागर पाल (21) और अनुज थापन (32) को पुलिस हिरासत में भेज दिया। वहीं, सोनू कुमार चंदर बिश्नोई (37) को चिकित्सा आधार पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

पुलिस ने शनिवार को कथित शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल के साथ-साथ इस मामले में हथियार मुहैया कराने वाले सोनू कुमार चंदर बिश्नोई और अनुज थापन वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और विदेश में बैठे उसके भाई अनमोल बिश्नोई पर महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) लगा दिया।

क्या है मकोका?

महाराष्ट्र सरकार ने 1999 में मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) बनाया था। इसका मकसद संगठित और अंडरवर्ल्ड अपराध को खत्म करना था। महाराष्ट्र और दिल्ली में यह कानून लागू है।

मकोका लगने के बाद आरोपियों को आसानी से जमानत नहीं मिलती है। मकोका के तहत पुलिस को चार्जशीट दाखिल करने के लिए 180 दिन का वक्त मिल जाता है, जबकि आईपीसी के प्रावधानों के तहत यह समय सीमा सिर्फ 60 से 90 दिन की है। मकोका के तहत आरोपी की पुलिस रिमांड 30 दिन तक हो सकती है, जबकि आईपीसी के तहत यह अधिकतम 15 दिन की होती है।

ऐसे लगता है किसी पर मकोका

किसी के खिलाफ मकोका लगाने से पहले पुलिस को एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस से मंजूरी लेनी होती है। इसमें किसी आरोपी के खिलाफ तभी मुकदमा दर्ज होगा, जब 10 साल के दौरान वो कम से कम दो संगठित अपराधों में शामिल रहा हो।

संगठित अपराध में कम से कम दो लोग शामिल होने चाहिए। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ एफआईआर के बाद चार्जशीट दाखिल की गई हो। अगर पुलिस 180 दिनों के अंदर चार्जशीट दाखिल नहीं करती, तो आरोपी को जमानत मिल सकती है। मकोका कानून के तहत अधिकतम सजा फांसी की है। वहीं न्यूनतम पांच साल के जेल की सजा का प्रावधान है।

 

Read Also : Aamir Khan Upcoming Movie : इस फिल्म में डॉन बनेंगे अभिनेता, सामने आ रहा यह बड़ा अपडेट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.