Salman Khan Firing Case : पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत का मामला पकड़ा ज़ोर, बॉम्बे हाईकोर्ट ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट

Salman Khan Firing Case : बॉलीवुड के दबंग खान के नाम से मशहूर सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आ रही है। इस केस में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी की पुलिस हिरासत में हुई मौत पर अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने जांच की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।

पूरा मामला क्या है ?

जानकारी के मुताबिक सलमान खान के घर के बाहर हुए फायरिंग मामले के एक आरोपी अनुज थापन ने 1 मई को पुलिस हिरासत में खुदखुशी कर ली थी। अनुज की मां ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की पुलिस हिरासत में हत्या की गई है।

Salman Khan Firing Case

उन्होंने इस मामले में 3 मई को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए CBI से अपने बेटे की मौत की जांच कराने की मांग की थी।

अनुज की मां द्वारा दाखिल याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने हिरासत में अनुज के साथ मारपीट की गई थी। वहीं, पुलिस का दावा इसके एकदम उल्टा है। पुलिस इसे खुदखुशी बता रही है।

कोर्ट ने आदेश दिया

बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की। सुनवाई में न्यायमूर्ति संदीप मार्ने और न्यायमूर्ति नीला गोखले की पीठ ने पुलिस स्टेशन के CCTV फुटेज और पुलिसकर्मियों के कॉल डेटा रिकॉर्ड को संरक्षित करने का निर्देश दिया है। वहीं, अतिरिक्त लोक अभियोजक प्राजक्ता शिंदे ने कोर्ट को बताया कि अनुज की मौत की मजिस्ट्रेटी पड़ताल शुरू हो गई है।

22 मई को अगली सुनवाई होगी

मृतक आरोपी की मां रीता देवी के वकीलों ने दबाव बनाते हुए CBI से इस मामले में जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि मौत को करीब चौदह दिन बीत चुके हैं। वहीं, कोर्ट ने कहा कि वह आंख मूंदकर CBI को जांच स्थानांतरित नहीं कर सकती है।

 

पहले मजिस्ट्रेट जांच और CID जांच को देखा जाएगा। बता दे, सलमान खान फायरिंग केस पर अगली सुनवाई अब 22 मई को होगी।

Also Read : फिल्म ‘एनिमल’ के बाद इस हिंदी फिल्म में विलेन बनेंगे बॉबी देओल, यहां जाने बड़ा अपडेट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.