Salman Khan Dubai Event: धमकियों के बीच सलमान खान दुबई के लिए हुए रवाना, दा-बैंग द टूर में करेंगे परफॉर्म !
Salman Khan Dubai Event: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ और सुरक्षा कारणों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद उनके दुबई जाने की खबरें चर्चा का विषय बन गई हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर सलमान खान को बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के साथ देखा गया, जहां दोनों एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए।
दुबई में करेंगे बड़ा इवेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान दुबई में 7 दिसंबर को होने वाले दा-बैंग द टूर – रीलोडेड में परफॉर्म करने जा रहे हैं। इस इवेंट में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज, तमन्ना भाटिया, प्रभु देवा, सोनाक्षी सिन्हा, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, मनीष पॉल और आस्था गिल जैसे सितारे भी धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे। सलमान खान ने खुद अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस इवेंट की घोषणा की थी।
धमकियों के बावजूद दिखा दबंग अंदाज
सलमान खान को पिछले कई महीनों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हाल ही में एक अज्ञात शख्स ने उन्हें सेट पर आकर धमकी दी थी। इसके बावजूद सलमान खान ने अपनी वर्क कमिटमेंट्स को प्राथमिकता दी और पूरी सिक्योरिटी के साथ दुबई के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर सलमान खान के चेहरे पर कोई डर नहीं दिखा, बल्कि उनका दबंग अंदाज फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहा।
फैंस की बढ़ी उत्सुकता
दुबई में होने वाले इस इवेंट को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। सोशल मीडिया पर सलमान खान का एयरपोर्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में नजर आए। वीडियो देखने के बाद फैंस यह जानने को बेताब हैं कि सलमान धमकियों के बीच किस अंदाज में परफॉर्म करेंगे।
Also Read: अभिषेक और ऐश्वर्या ने साथ आकर तोड़ी तलाक की अफवाहें, इस वायरल तस्वीर ने जीता फैंस का दिल !