हुंडई मोटर्स की बिक्री बढ़ी, वाहनों की खरीददारी में हुआ इजाफा
Sandesh Wahak Digital Desk: हुंडई मोटर इंडिया लि. की कुल बिक्री मई में 16.26 प्रतिशत बढ़कर 59,601 इकाई रही है, वहीं कंपनी ने पिछले साल समान महीने में 51,263 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 14.91 प्रतिशत बढ़कर 48,601 इकाई पर पहुंच गई, जो मई, 2022 में 42,293 इकाई रही थी।
इसके साथ ही मई में कंपनी का निर्यात 22.63 प्रतिशत बढ़कर 11,000 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 8,970 इकाई था।
एचएमआईएल के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी की मई मे बिक्री वृद्धि दो अंक में रही है। इसमें मुख्य योगदान एसयूवी क्रेटा और वेन्यू का रहा। उन्होंने कहा कि हाल में पेश वरना सेडान को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
Also Read: एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स, इस भारतीय ने भी लगायी छलांग