हुंडई कारों की बिक्री में हुआ इजाफा, जानें क्या कहते हैं आकंड़े
Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर वाहन उद्योग से है, जहां वाहन कंपनी हुंडई (Hyundai) मोटर इंडिया की कुल बिक्री अप्रैल में 3.5 प्रतिशत बढ़कर 58,201 इकाई हो गई। कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 56,201 वाहन बेचे थे।
पिछले महीने कंपनी के वाहनों की घरेलू थोक बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 49,701 इकाई हो गई जबकि साल भर समान अवधि में उसने 44,001 वाहन बेचे थे। हालांकि अप्रैल में कंपनी का निर्यात एक साल पहले के 12,200 वाहनों से घटकर 8,500 इकाई पर आ गया।
हुंडई (Hyundai) मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि हाल में पेश की गई नई वरना कार को लेकर ग्राहकों से बढ़िया रुझान देखने को मिला है। जल्द ही आने वाली एसयूवी ‘ हुंडई एक्सटर’ से यह सिलसिला आगे भी कायम रहने की उम्मीद है।
Also Read: AI खत्म करेगा 1.4 करोड़ नौकरियां, जानिए क्या कहती है यह रिपोर्ट