साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का किया ऐलान, संजय सिंह के WFI चीफ बनते ही मचा घमासान

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने आज कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। दोनों महिला पहलवानों ने उस वक्त ये ऐलान किया जब आज ही WFI के नए चीफ के तौर पर संजय सिंह के नाम का ऐलान किया गया।

रिपोर्ट्स के अनुसार संजय सिंह के नाम पर मुहर लगते ही साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। इस दौरान साक्षी ने कहा कि ‘पूरा देश जानता है कि हम चुप क्यों हैं? बेटिंग के मनोबल को तोड़ने का काम अभी जारी है।

उन्होंने कहा कि पहलवानों ने महिला अध्यक्ष बनाने की मांग की थी, लेकिन बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को WFI चीफ बना दिया गया। इतना ही नहीं साक्षी ने कहा कि ‘संजय सिंह, बृजभूषण सिंह के बेहद करीबी है। बृजभूषण सिंह संजय सिंह को अपने बेटे के जैसा मानते हैं इसलिए मैं कुश्ती से संन्यास लेती हूं’।

यही नही साक्षी मलिक ने कहा कि हमें पता था कि महासंघ का अध्‍यक्ष वही बनेगा। उन्‍होंने कहा कि भारतीय कुश्‍ती संघ में जो अ‍ब तक परदे के पीछे हो रहा था, अब वह खुलेआम होगा। पहलवान अपनी लड़ाई में कामयाब नहीं हो पाए। अब महिला पहलवान खुद के शोषण के लिए तैयार रहें।

तो वहीं बजरंग पूनिया ने कहा कि खेल मंत्रालय ने वादा किया था कि कुश्‍ती महासंघ में WFI से अलग का कोई आदमी अध्‍यक्ष बनेगा। अब परिणाम देश के सामने है। पूनिया ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि अब देश की बेटियों को न्‍याय मिल पाएगा। उन्‍होंने कहा कि हमने जो लड़ाई लड़ी, भविष्‍य में पहलवानों को वह लड़ाई और लड़नी पड़ेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.