Saif Ali Khan Was Attacked With A Knife: सैफ अली खान पर हुआ चाकू से हमला, गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोट, अस्पताल और पुलिस ने दी जानकारी!
Saif Ali Khan Was Attacked With A Knife: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर देर रात उनके आवास पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। घटना बांद्रा स्थित उनके घर पर हुई, जब आरोपी चोरी की नीयत से वहां घुसा था। इस दौरान उसने अभिनेता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सैफ अली खान को गंभीर अवस्था में तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल ने जारी किया बयान
लीलावती अस्पताल प्रशासन ने सैफ अली खान की स्थिति पर अपडेट देते हुए बताया कि उनके शरीर पर कुल 6 बार हमला किया गया है, जिसमें 2 जगह गहरी चोटें आई हैं। सबसे गंभीर चोटें उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर हुई हैं। डॉक्टरों के अनुसार, अभिनेता की सर्जरी की जाएगी और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।
पुलिस कर रही जांच
हमले के तुरंत बाद पुलिस ने सैफ अली खान के घर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घर के स्टाफ से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में आरोपी की तस्वीर सामने आई है, और पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है। बांद्रा पुलिस ने बताया कि यह घटना रात करीब 2:30 बजे की है।
सैफ की टीम और करीना ने दी जानकारी
सैफ अली खान की टीम ने भी घटना पर बयान जारी किया है। टीम के अनुसार, यह घटना चोरी की कोशिश के दौरान हुई। फैंस से अपील की गई है कि वे धैर्य बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें। घटना के वक्त सैफ की पत्नी करीना कपूर भी घर पर मौजूद थीं।
फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ से जुड़ी यादें ताजा
सैफ अली खान हाल ही में फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ में नकारात्मक भूमिका में नजर आए थे। जूनियर एनटीआर के साथ उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा था। फैंस अब अभिनेता के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।