Sachin Tendulkar Birthday: क्रिकेट से संन्यास के बाद भी करोड़ों रुपये कमाते हैं सचिन, जानिए नेटवर्थ
Sachin Tendulkar Brithday: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के लिए आज का दिन बेहद खास है। वह आज अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। क्रिकेट के इतिहास में अपनी पहचान बनाने वाले तेंदुलकर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी साल में करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं।
कितनी है सचिन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ | Sachin Tendulkar Net Worth
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सचिन तेंदुलकर हर साल करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वर्ष 2023 तक सचिन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ करीब 1436 करोड़ रुपये थी। सचिन विज्ञापनों के जरिए सालाना करोड़ों की कमाई करते हैं।
जानीमानी कंपनियों के विज्ञापन में आते हैं नजर
देश की कई जानी मानी कंपनियां सचिन तेंदुलकर से अपने विज्ञापन करवाती है। दिग्गज कंपनियां सचिन के चेहरे पर आंख बंद करके भरोसा जताती हैं। इस समय सचिन Boost, Unacademy, Castrol India, BMW, Luminous India, MRF Tires, Sunfeast, Pepsi, Visa, Sanyo, BPL, Spinny, Philips, Sanyo, Adidas आदि जैसी कंपनियों के विज्ञापनों में नजर आते हैं।
ब्रांड समर्थन के जरिए कमाते हैं करोड़ों रुपये
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार सचिन ब्रांड एंडोर्समेंट (Brand Endorsement) से प्रति वर्ष 20 से 22 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। वर्ष 2016 में सचिन ने अपना क्लोथिंग बिजनेस ब्रांड ट्रू अरविंद फैशन ब्रांड्स लिमिटेड की शुरुआत की थी। 2019 में इसे अमेरिका और इंग्लैंड में लॉन्च किया गया था।
रेस्तां के कारोबार में सक्रिय हैं तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर रेस्टोरेंट के कारोबार में भी काफी सक्रिय हैं। मुंबई और बेंगलुरु में सचिन एंड तेंदुलकर्स नाम से उनका रेस्टोरेंट है। सचिन मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में 100 करोड़ की कीमत वाले एक आलीशान बंगला के मालिक हैं। हालांकि, साल 2007 में उन्होंने इसकी खरीदारी 40 करोड़ रुपये में की थी। मुंबई के अलावा केरल में भी सचिन के पास एक आलीशान बंगला है।
महंगी कारों के शौकीन हैं सचिन
सचिन तेंदुलकर को कारों से भी बेहद लगाव है. उनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी कारें शामिल हैं। इनमें Ferrari 360 Moden, BMW i8, BMW 7 Series, 750Li M Sport, Nissan GT-R, Audi Q7, BMW M6 Gran Coupe और BMW M5 30 Jahre शामिल हैं।
Also Read: Rohit Sharma Records: ‘हिटमैन’ की बादशाहत को बयां करते हैं ये 4 बड़े रिकॉर्ड, आप भी…