चुनाव आयोग के नेशनल आइकॉन बने सचिन तेंदुलकर, करेंगे अब यह काम

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर स्पोर्ट्स जगत से आ रही है, जहाँ भारत के चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला करते हुए वर्ल्ड क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर रहे सचिन तेंदुलकर को अपना नेशनल आइकॉन बनाया है। बता दें सचिन तेंदुलकर की जिस तरह की इमेज रही है, वह इस रोल में उनसे बेहतर विकल्प शायद ही कोई हो सकता था।

वहीं मतलब यह कि भारत रत्न से नवाजे जा चुके सचिन तेंदुलकर अब देश भर में चुनाव आयोग का चेहरा होंगे, वहीं सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के अंदर भी सचिन की छवि एक साफ सुथरी और बेदाग क्रिकेटर की रही है। बता दें सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, यहां उनके काफी सारे फॉलोअर हैं जिसकी यह भी एक बड़ी वजह है, जिसके चलते चुनाव आयोग ने उन्हें अपना नेशनल आइकॉन बनाने का फैसला किया होगा।

बता दें सचिन को आए दिन खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करते भी देखा गया है, जहाँ फिर जरूरी नहीं कि वो सिर्फ क्रिकेटर ही हों। इसके साथ ही उन्होंने चेस के खिलाड़ी प्रग्गानंधा को भी उनके सबसे युवा वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट बनने पर बधाई दी।

Also Read: युवा ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंदा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे, जीत पर माँ के छलके आंसू

Get real time updates directly on you device, subscribe now.