सचिन पायलट ने दी आंदोलन की चेतावनी, 15 दिन का दिया समय
Sandesh Wahak Digital Desk : राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट इन दिनों अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं, जहाँ पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपनी 5 दिन की जन संघर्ष यात्रा का आज महापुरा में समापन किया।
बता दें कि 11 मई को अजमेर से 125 किलोमीटर की यात्रा कर जयपुर पहुंचे पायलट ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने वसुंधरा सरकार के दौरान हुई लूट को लेकर सीएम गहलोत को चिट्ठी लिखी और बार-बार निवेदन किया और फिर अनशन भी किया लेकिन मेरी मांग नहीं सुनी गई और राजे सरकार के करप्शन के मामलों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।
पायलट ने कहा कि जनता के सामने हमारी कथनी और करनी में फर्क नहीं होना चाहिए, मैं आपसे वादा करना चाहता हूं कि अगर मैं किसी भी पद पर रहूं या ना रहूं, जनता के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। इसके साथ ही अगर मेरी मांगे आने वाले 15 दिनों तक नहीं मानी गई तो मैं पूरे प्रदेश में आंदोलन करूंगा और गांव-गांव जाकर अपनी आवाज को बुलंद करूंगा।
Also Read: केशव प्रसाद मौर्य फिर से फेल, घर में हारे निकाय चुनाव