UP ATS की हिरासत में सचिन, देर रात से हो रही कड़ी पूछताछ
Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान की नागरिक सीमा हैदर से जुड़े मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जहाँ यूपी एटीएस ने रविवार देर रात सचिन मीणा को हिरासत में ले लिया है। वहीं एटीएस बीती रात से ही सचिन मीणा से पूछताछ कर रही है, इसके पहले सचिन के दोनों भाइयों को भी बुलंदशहर से हिरासत में लिया गया था।
बता दें पुष्पेंद्र मीणा और पवन मीणा दोनों सचिन के भाई हैं, यह दोनों बुदंलशहर के अहमदगढ़ में जन सेवा केंद्र चलाते हैं। बता दें पुष्पेंद्र और पवन पर सीमा हैदर और सचिन मीणा के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों में छेड़छाड़ का आरोप है, वहीं बुलंदशहर जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र से एटीएस की टीम पुष्पेंद्र और पवन को साथ ले गई है।
जानकारी के अनुसार सचिन से पूछताछ में ही पुष्पेंद्र और पवन का नाम सामने आया था, वहीं सचिन मीणा की निशानदेही पर ही एटीएस की टीम ने जनसेवा केंद्र पर छापा मारा था।
इसके पहले एटीएस ने तीन दिन तक सीमा हैदर से पूछताछ की थी, वहीं इस दौरान सीमा हैदर से जासूसी, कोड वर्ड, भारत आने का कारण, सचिन मीणा से मुलाकात अन्य कई तरह के सवाल-जवाब किए थे। जहाँ पूछताछ के दौरान सीमा ने कुछ सवालों के सही तो कुछ सवालों के गोलमोल जवाब दिए थे।
Also Read: योगी सरकार की नई पहल, महिलाओं की सुरक्षा के लिए 10 दिवसीय विशेष अभियान शुरू