SA20 2025: किस्मत हो तो ऐसी… मैच का लुत्फ उठाने पहुंचा फैन बना लखपति

90 Lakh Rupees Catch In 2025 SA20: इन दिनों साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेली जा रही है. जिसमें न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन भी खेलते नजर आ रहे हैं.

SA20 2025

दरअसल, कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन टूर्नामेंट में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं. विलियमसन ने टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में एक शानदार छक्का लगाया. गेंद सीधा दर्शक दीर्घा में पहुंची. जहां एक दर्शक ने एक हाथ के कैच लेकर करीब 90 लाख रुपये जीत लिए.

टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला डरबन सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेला गया. मुकाबले में सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 209/4 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया. इस दौरान टीम के लिए विलिमयसन ने 40 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसी पारी के दौरान विलिमयसन ने लेग साइड पर छक्का लगाया, जिसे स्टैंड्स में मौजूद एक दर्शक ने लपक लिया.

आपको बता दें कि 2025 SA20 में एक हाथ से कैच लेने पर 2 मिलियन रैंड का इनाम दिया जाएगा. विलियमसन के छक्के पर लिए गए कैच का वीडियो एसए20 के जरिए शेयर कर बताया गया कि एक हाथ से कैच लेने वाला शख्स 2 मिलियन रैंड (करीब 90 लाख भारतीय रुपये) का इनाम जीत गया है.

डरबन सुपर जायंट्स ने सिर्फ 2 रन से जीता मैच

SA20 2025

डरबन सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला. दोनों ही टीमों ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया. लेकिन अंत में जीत डरबन सुपर जायंट्स की हुई.

मैच में पहले बैटिंग करते हुए डरबन सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 209/4 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए विलियमसन ने 60 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. सुपर जायंट्स के इस टोटल के बाद लगा कि वह आराम से जीत हासिल कर लेंगे. लेकिन प्रिटोरिया कैपिटल्स की तरफ से जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 207/6 रन बोर्ड पर लगाए. टीम को सिर्फ 02 रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे रहमनुल्लाह गुरबाज ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 89 रन स्कोर किए.

Also Read: Indian Cricketers Salary: बल्लेबाज या गेंदबाज, क्रिकेट में किसकी होती है सबसे ज्यादा सैलरी?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.