SA Vs IND : टीम इंडिया हुई साउथ अफ्रीका रवाना, इतिहास बनाने जा रही टीम
SA Vs IND : 3 T20I, 3 वनडे और 2 टेस्ट यानी कुल 8 मुकाबलों में मैदान फतेह करने का इरादा लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका रवाना हो चुकी है। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की उड़ान बुधवार तड़के बेंगलुरु से भरी, जहां वर्ल्ड कप के बाद हो रहे इस पहले विदेशी दौरे से भारतीय टीम मैनेजमेंट को काफी उम्मीदें हैं।
इसकी वजह हैं वो नए खिलाड़ी जिन्हें इस दौरे पर अपनी किस्मत को चमकाने का सुनहरा मौका मिला है, अगर वो साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर अपना लोहा मनवाते हैं तो उनका ये प्रदर्शन टीम इंडिया में जगह को पक्की करवाने वाला होगा।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टी20, वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान एक साथ ही किया गया था, इस दौरे पर खेले जाने वाली तीनों फॉर्मेट की सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान भी अलग-अलग होंगे। T20I सीरीज में कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, वहीं वनडे सीरीज में केएल राहुल जबकि टेस्ट सीरीज के कप्तान रोहित शर्मा होंगे। बता दें कि तीनों ही टीमों ने साउथ अफ्रीका की उड़ान एक साथ भरी है।
Also Read : Rishabh Pant कमबैक की कर रहे हैं तैयारी, जल्द हो सकती है टीम इंडिया में वापसी