Russia-Ukraine War: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ही शांति वार्ता करेंगे ट्रंप, जानें क्या है वजह

Russia-Ukraine War: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने से पहले रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त कराने का वादा किया था। अब उन्होंने इस दिशा में कदम उठाने का संकेत दिया है। हालांकि ट्रंप किसी भी वार्ता को शुरू करने से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करना चाहते हैं। पीएम मोदी 12 से 13 फरवरी को अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान ट्रंप और मोदी की महत्वपूर्ण मुलाकात होने की संभावना है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी एक ऐसे विश्व नेता हैं जिनके रूस और यूक्रेन दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के साथ अच्छे संबंध हैं। ट्रंप इस मुलाकात के बाद रूस और फिर यूक्रेन से शांति वार्ता करेंगे।
पुतिन से हो चुकी है फोन पर बातचीत
‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की। इस बातचीत में शांति वार्ता के माध्यम से समाधान निकालने पर चर्चा हुई। ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने जानकारी दी कि रूस की अर्थव्यवस्था वर्तमान में मुश्किल हालात में है और पुतिन को वार्ता की मेज पर लाने के लिए ट्रंप प्रतिबंध लगाने जैसे कड़े कदम उठाने के लिए तैयार हैं।
यूरोपीय सहयोगियों की भूमिका अहम
वाल्ट्ज ने यह भी बताया कि ट्रंप प्रशासन यूरोपीय अधिकारियों के साथ इस सप्ताह बैठक करने जा रहा है, जिसमें यूक्रेन को दी जा रही अमेरिकी सहायता में कटौती पर भी चर्चा हो सकती है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन का समर्थन करने में यूरोपीय देशों को भी बड़ी भूमिका निभानी होगी।
बता दे, रूस-यूक्रेन युद्ध को तीन साल हो चुके हैं और यह मुद्दा वैश्विक शांति के लिए एक गंभीर चुनौती बना हुआ है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात के बाद इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम उठाया जा सकेगा या नहीं।