रूस ने किया यूक्रेन को किया बर्बाद, टूटे बांध से तबाही
Sandesh Wahak Digital Desk : रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग भीषण हो गई है, वहीं रूस के लगातार हमलों और यूक्रेन के पलटवार हमलों के बीच रूस ने खेरसॉन प्रांत के भीमकाय कखोवका बांध पर बड़ा हमला किया है। वहीं रूस के इस ब्लास्ट से बांध टूट गया, जिससे अरबों गैलन पानी बह गया है।
इस कारण यूक्रेन के कई छोटे शहर और निचले इलाकों में सैलाब आ गया है, जहाँ पानी घरों में भरने लगा है और बड़ी संख्या में प्रभावित लोग पलायन करने पर मजबूर हैं। वहीं इससे इंसान ही नहीं बड़ी संख्या में जानवर भी प्रभावित हैं, बता दें कखोवका को विस्फोट से उड़ा दिया गया था।
दूसरी ओर यूक्रेन ने इस हरकत के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है लेकिन रूस ने दो टूक कह दिया कि इस घटना से उसका कोई लेना-देना नहीं है। उधर बांध टूटने से लगभग 30 गांव और शहर बाढ़ की चपेट में हैं, हजारों घर जलमग्न हो गए हैं। कखोवका बांध से करीब 1.7 किमी दूर काजकोवा डिब्रूवा चिड़ियाघर पूरी तरह से पानी में डूब गया है।
Also Read: ऑस्ट्रिया में सुरंग में आग लगने के बाद ट्रेन से यात्रियों को हुआ रेस्क्यू