रूस को मिली बड़ी कामयाबी, यूक्रेन के किले में दर्ज की जीत
Sandesh Wahak Digital Desk : यूक्रेन के साथ करीब डेढ़ साल से चली आ रही जंग में रूस को अब बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वहीं जिस बाखमुत शहर को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपना किला बताया था, उसे रूस के सैनिकों ने ढहा दिया है।
दूसरी ओर जेलेंस्की ने इस बात से इनकार किया है कि वो बाखमुत हार गए हैं, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा है कि बाखमुत अब सिर्फ हमारे दिल में है।
बता दें कि करीब 90 हजार आबादी वाले इस शहर में रूस की ओर से वेगनर ग्रुप के सैनिक और यूक्रेन के जवानों के बीच पिछले साल अगस्त से जंग छिड़ी हुई थी, तमाम कोशिशों के बावजूद रूस को कामयाबी ही नहीं मिल रही थी।
वहीं आज के दिन पुतिन ने ऐलान कर डाला कि आत्र्योमोव्स्क (यानी बाखमुत) पर रूस ने कब्जा कर लिया है, अमेरिका लगातार इस बात को खारिज कर रहा है कि बाखमुत रणनीतिक दृष्टि से बेहद है। पेंटागन यह कहता रहा है कि इसका सामरिक महत्व बहुत ही कम है, लेकिन अगर यह सच है कि बाखमुत पर कब्जा हो गया है तो यूक्रेन के दूसरे शहरों पर भी खतरा मंडराने लगा है।
Also Read: ईरान-पाकिस्तान सीमा पर हुई झड़प, 6 ईरानी सुरक्षाबलों की हुई मृत्यु