रूस ने यूक्रेन फिर किया बड़ा हमला, बाँध को विस्फोट करके उड़ाया
Sandesh Wahak Digital Desk: रूस और यूक्रेन की जंग लगातार बढ़ती ही जा रही है, जहाँ इस बार यूक्रेन भी लगातार पलटवार कर रहा है। दूसरी ओर रूस भी ताकत के साथ यूक्रेन पर बम बरसा रहा है, वहीं ताजा मामले में यूक्रेन ने रूस पर एक खास बांध को विस्फोट से उड़ाने का आरोप लगाया है।
वहीं इस हमले के बारे में यूक्रेन कहा कि इससे बाढ़ आने का खतरा है, यूक्रेन ने नाइपर नदी के तटीय इलाकों के निवासियों को निचले क्षेत्रों में बाढ़ आने की चेतावनी देते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा।
वहीं यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने नदी के दाहिने किनारे पर 10 गांवों और खेरसॉन शहर के कुछ हिस्सों के लोगों को घरेलू उपकरण बंद कर अपने जरूरी दस्तावेजों और मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की, इसके साथ ही भ्रामक सूचनाओं से सतर्क रहने को कहा है। वहीं बांध के विस्फोट से उड़ने के कारण 5 घंटे के भीतर पानी खतरनाक स्तर तक पहुंच जाएगा।
Also Read: खैबर पख्तूनख्वा में हुई मुठभेड़, पाक सेना के दो जवानों की हुई मौत