Rule Change From March : मार्च में बदल रहे यह नियम, आपकी जेब पर पड़ सकता है यह असर
Rule Change From March : आमतौर पर हर महीने की शुरुआत से कुछ नए सरकारी नियम लागू होते हैं, वहीं इस बार भी एक मार्च से कई ऐसे नियम लागू हो रहे हैं, जिनका असर सीधे तौर पर आपकी जेब पर पड़ेगा। बता दें इन नियमों में फास्टैग, एलपीजी गैस सिलेंडर और सोशल मीडिया सम्मिलित हैं।
घट बढ़ सकते हैं एलपीजी के दाम | LPG Rule Change From March
बता दें हर महीने की शुरुआत में सरकार की ओर से एलपीजी के दाम की समीक्षा की जाती है और नए दाम जारी किए जाते हैं। इसके साथ ही फरवरी की शुरुआत में एलपीजी के दाम को जैसे का तैसा रखा गया था। इसके साथ ही 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर का रेट दिल्ली में 1053 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये, बेंगलुरु में 1055.50 रुपये, चेन्नई 1068.50 रुपये और हैदराबाद में 1,105.00 रुपये प्रति सिलेंडर अभी है।
फास्टैग से जुड़े इन नियमों में हो सकता है बदलाव | Fastag Rule Change From March
नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से फास्टैग की केवाईसी अपडेट करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी निर्धारित की गई है।
वहीं अगर आप इस तारीख तक अपने फास्टैग की केवाईसी नहीं पूरी करेंगे तो आपके फास्टैग को नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया द्वारा डिएक्टिवेट और ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही ऐसे में अपने फास्टैग की KYC 29 फरवरी से पहले करा लें।
सोशल मीडिया से जुड़े इन नियमों में होगा बदलाव | Social Media Rule Change From March
सरकार की ओर से हाल ही में आईटी नियमों में बदलाव किया गया है, जहां इसके बाद एक्स, फेसबुक, यूट्यूब और इस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स को इन नियमों का पालन करना होगा। बता दें अगर मार्च से गलत फेक्ट के साथ सोशल मीडिया पर कोई खबर चलती है तो इसके लिए जुर्माना लगेगा। दूसरी ओर सरकार की कोशिश इसके जरिए सोशल मीडिया को सुरक्षित बनाना है।
Also Read : Paytm Crisis News : विजय शेखर शर्मा ने दिया इस्तीफा, अब कैसे आगे बढ़ेगी कंपनी?