लखनऊ में बाबा साहब की प्रतिमा को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव, गांव में भारी फोर्स तैनात

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश की राजधानी लखनऊ जिले के मवई थाना के अंतर्गत महिंगवा के खातरी गांव में शनिवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को लेकर भारी बवाल हो गया। दरअसल सरकारी जमीन पर लगाई गई प्रतिमा को हटाने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इस घटना में पुलिसकर्मियों समेत करीब 20 लोग घायल हो गए। स्थिति के बिगड़ते ही कई थानों की फोर्स और पीएसी को मौके पर बुलाना पड़ा। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

प्रतिमा हटाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

शनिवार सुबह खातरी गांव में सूचना मिली कि बिना अनुमति बाबा साहब की प्रतिमा सरकारी जमीन पर स्थापित कर दी गई है। पुलिस जब प्रतिमा को हटाने पहुंची तो गांव की महिलाएं और पुरुष वहां इकट्ठा होकर धरने पर बैठ गए। समझाने के कई प्रयासों के बावजूद जब ग्रामीण नहीं माने और पुलिस ने प्रतिमा हटाने की कोशिश की, तो कुछ युवकों ने विरोध करते हुए धक्कामुक्की शुरू कर दी। देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया।

पथराव में दरोगा रविंद्र सिंह, शेषमणि मिश्रा, एलआईयू के दरोगा सिद्धेश वर्मा, महिला थाना बीकेटी प्रभारी मेनका सिंह और दरोगा राहुल तिवारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इसके बावजूद भीड़ ने पुलिस को लगभग 500 मीटर तक खदेड़ दिया।

बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला, नगर पंचायत चेयरमैन गणेश रावत और डीसीपी उत्तरी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने किसी की बात नहीं मानी और हंगामा जारी रखा।

देर शाम तक जारी रहा बवाल, कई ग्रामीण भी घायल

हिंसा और पथराव में ग्रामीण सावित्री, कोमल, रूबी, मुन्नी, सरोजनी, सुरेंद्र, कुसमी, सुभाष, कृष्णावती और होलिका घायल हो गए। सावित्री को गंभीर चोट आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीकेटी एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीणों को सुबह ही स्पष्ट कर दिया गया था कि बिना अनुमति प्रतिमा स्थापित नहीं की जा सकती। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने विरोध किया और हिंसा का रास्ता अपनाया।

गांव में तनाव बरकरार, भारी फोर्स की तैनाती

माहौल को नियंत्रित करने के लिए मवई, इटौंजा, बीकेटी, मड़ियांव, सैरपुर, गुडंबा, जानकीपुरम, इंदिरानगर, और महिला थाना बीकेटी की फोर्स के साथ पीएसी की टुकड़ियों को भी गांव में तैनात किया गया है। एसीपी अमोल मुरकुट, एडीसीपी जितेंद्र दुबे और डीसीपी गोपाल चौधरी दल-बल के साथ मौके पर डटे हुए हैं। शनिवार सुबह शुरू हुआ विवाद देर रात तक जारी रहा। गांव में अभी भी तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

Also Read: Mathura News: STF की बड़ी कार्रवाई, पेट्रोलियम में मिलावट का खुलासा, दो गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.