इंदिरा गांधी को ‘दादी’ कहे जाने पर राजस्थान विधानसभा में बवाल, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान विधानसभा में बीजेपी मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘दादी’ कहे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने इसे इंदिरा गांधी का अपमान बताते हुए जोरदार विरोध किया, और सदन में नारेबाजी की, जिसके परिणामस्वरूप कांग्रेस के 6 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया।

इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट जारी किया, जिसमें कहा गया, “बीजेपी सरकार के मंत्री द्वारा इंदिरा गांधी के अपमान और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विधायकों के निलंबन के खिलाफ 22 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।”

क्या है पूरा मामला?

यह विवाद राजस्थान विधानसभा में बीजेपी के एक बयान के कारण शुरू हुआ। विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान मंत्री अविनाश गहलोत ने कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास योजना पर चर्चा करते हुए विपक्षी नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा, “2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी ‘दादी’ इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था।”

कांग्रेस ने इसे अपमानजनक टिप्पणी बताते हुए विरोध किया। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष, टीकाराम जूली ने कहा, “हमारी तरफ से तो कोई विरोध नहीं था, लेकिन बीजेपी ने इंदिरा गांधी के खिलाफ टिप्पणी की, जिसे हटाया भी नहीं गया। अब विधायक अगर अध्यक्ष के पास शिकायत नहीं करेंगे तो कहां जाएंगे?”

कांग्रेस का आक्रामक रुख

स्पीकर द्वारा 6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन के बाद कांग्रेस का आक्रामक रुख सामने आ सकता है। निलंबित विधायक रात भर सदन के वेल में धरना दे रहे हैं। अब यह देखना होगा कि कांग्रेस के विरोध के बाद सत्र के दौरान विधायकों के निलंबन का निर्णय वापस लिया जाएगा या नहीं।

वहीं, जयपुर बीजेपी प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने इस मुद्दे पर अपनी टिप्पणी दी, जिसमें उन्होंने कहा, “इंदिरा गांधी की शादी पारसी समाज में हुई थी। हम पता करेंगे कि पारसी में क्या कहा जाता है, और वही शब्द हम इंदिरा गांधी के लिए इस्तेमाल करेंगे। हिंदू समाज में तो ‘दादी’ एक सम्मानजनक शब्द है।” यह मामला अब राजस्थान की राजनीति में एक नया विवाद पैदा कर चुका है, और इसका असर आगामी विरोध प्रदर्शनों और विधानसभा सत्रों पर देखने को मिल सकता है।

Also Read: Lucknow News: एक्सीडेंट के बाद इलाज के लिए पहुंचे मरीज के तीमारदारों से मारपीट, मरीज की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.