प्रयागराज में राहुल-अखिलेश की जनसभा में हंगामा, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, समर्थकों ने तोड़ा सुरक्षा घेरा
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रयागराज में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभा में हंगामा हो गया। दोनों ही नेताओं के समर्थकों ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब उनको रोकने की कोशिश की। तो पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। जिसके बाद पुलिस ने समर्थकों के खदेड़ने के लिए बल का प्रयोग किया तो यहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। जिसमें कई समर्थक घायल हो गए।
हंगामें के दौरान मंच पर बैठे अखिलेश यादव ने समर्थकों से शांती बनाए रखने की अपील की। करीब 15 मिनट तक भीड़ बेकाबू रही। अखिलेश यादव के साथ राहुल गांधी ने भी हाथ उठाकर लोगों से शांत रहने की अपील की।
जब दोनों नेताओं की समर्थकों ने नहीं सुनी तो यह देखकर सपा प्रमुख नाराज हो गए। जिसके बाद वह उठ कर वहां से जाने लगे। मंच पर मौजूद नेताओं ने अखिलेश को रोकने की कोशिश की। लेकिन, वह इतना नाराज हो गए कि मंच के पीछे बने हैलिपेड की तरफ चल पड़े। अखिलेश के साथ राहुल गांधी भी मंच से उतर आए। दोनों नेता बिना रैली को संबोधित किए ही मंच छोड़कर हेलिकॉप्टर से रवाना हो गए।
आपको बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राहुल गांधी प्रयागराज में कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। यहां से बीजेपी ने केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को उतारा है।
Also Read: ‘इंडी’ अराजकता, भ्रष्टाचार और कर्फ्यू लगाने वाला गठबंधन: CM योगी