NEET पेपर लीक मामले पर लोकसभा और राज्यसभा में हुआ हंगामा, सदन 12 बजे तक हुआ स्थगित
Sandesh Wahak Digital Desk : संसद के दोनों सदनों में आज से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरुआत हो रही है, जहां नीट पेपर लीक मामले पर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। वहीं विपक्ष पेपर लीक मामले पर आज ही चर्चा कराने की मांग पर अड़ा रहा। दूसरी ओर सरकार की ओर से राज्यसभा में सुधांशु त्रिवेदी तो लोकसभा में अनुराग ठाकुर चर्चा की शुरुआत करेंगे।
वहीं इंडिया ब्लाक के सांसद आज दोनों सदनों में पेपरलीक पर चर्चा की मांग कर सकते हैं। बता दें नीट पेपर लीक मामले पर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। वहीं हंगामे की वजह से राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी सांसदों के साथ नीट पेपर लीक मुद्दा उठाया और कहा कि इस मामले पर चर्चा होनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में एनईईटी का मुद्दा उठाया और विपक्षी सांसदों के साथ मांग की कि इस मामले पर चर्चा की जाए। स्पीकर ओम बिरला ने जोर देकर कहा कि पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम विपक्ष और सरकार की ओर से भारत के छात्रों को एक संयुक्त संदेश देना चाहते थे कि हम इसे एक महत्वपूर्ण मुद्दा मानते हैं।
Also Read : दिल्ली में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव, यातायात प्रभावित, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी