Waqf Bill: वक्फ बिल को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, NC विधायकों ने जमकर काटा बवाल

Jammu Kashnmir Assembly News: जम्मू कश्मीर विधानसभा का सत्र शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने वक्फ कानून (Waqf Bill) के खिलाफ स्थगन प्रस्थाव लाने की मांग की.
स्पीकर द्वारा अनुमति न दिए जाने पर सत्ता पक्ष के विधायक एक बार फिर अपनी सीटों से उठकर सदन के बेल में पहुंच गए.
वहीं, भाजपा विधायकों ने अपनी सीटों पर बैठकर मेज थपथपाकर स्पीकर के आदेश का स्वागत किया. जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने ‘वक्फ बिल नामंजूर, वक्फ बिल नामंजूर’ के नारे लगाए.
स्पीकर ने स्थगित की कार्रवाई
नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने वक्फ बिल पर अपने प्रस्ताव को सदन में लाने पर जोर दिया. इस पर भाजपा के सदस्य भी अपनी सीटों पर खड़े हो गए और शोर मचाने लगे.
उन्होंने हाथों में कागज और पुस्तक लहराते हुए स्पीकर से कहा कि यह तो क्वेश्चन आवर है. आप कैसे अन्य विषयों पर बात की अनुमति देंगे.
स्पीकर ने कहा, ‘आप सभी शांत होकर बैठिए मुझे पता है कि मुझे क्या करना है लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ. शोरगुल में तनवीर सादिक और सुनील शर्मा एक दूसरे को कुछ कहते हुए सुने गए. जिसके बाद स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया.
Also Read: Waqf Bill: वक्फ कानून को रद्द करने की मांग, SC में अब तक 6 याचिकाएं हुईं दायर