Allahabad University में बवाल, छात्र ने प्रोफेसर पर लगाया मारपीट और अश्लीलता का आरोप
Allahabad University: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad University) में जमकर हंगामा हुआ है। छात्रों ने प्रॉक्टर ऑफिस का घेराव किया और खूब नारेबाज़ी की। ये हंगामा एक छात्र के वीडियो के बाद शुरू हुआ, जिसमें उसने रोते हुए प्राक्टोरियल बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र अभिषेक गुप्ता ने रोते हुए एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में छात्र ने प्राक्टोरियल बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उसे बोर्ड में बुलाया गया था, जहां उसके साथ मारपीट की गई और अभद्रता की गई।
पीड़ित छात्र ने असिस्टेंट प्राक्टर डॉक्टर अतुल नारायण व अन्य शिक्षकों पर मारपीट का आरोप लगाया। इस दौरान उसके साथ अभद्रता की गई, उसका पैंट खुलवाकर अश्लीलता की गई। पीड़ित छात्र ने बैड टच और गालियां देने का भी आरोप लगाया है। प्राक्टोरियल बोर्ड में छात्र के साथ मारपीट और अश्लीलता पर छात्रों का गुस्सा भड़क उठा।
वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित छात्र के समर्थन में ठंड के बावजूद सैकड़ों छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस में नारे बाजी करने लगे। तीन घंटे तक दफ़्तर के सामने छात्रों का हंगामा चलता रहा। छात्रों की मांग है कि आरोपी शिक्षकों के खिलाफ यूनिवर्सिटी प्रशासन सख्त एक्शन ले। छात्रों के हंगामे को देखते हुए कर्नलगंज समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच गई और किसी तरह छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया।