Pilibhit Crime: आरएसएस की शाखा का विरोध, बसपा कार्यकर्ताओं ने उखाड़ फेंका संघ का झंडा, थाने में हंगामा

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के पीलीभीत से लड़ाई-झगडे का मामला सामने आया है. यहां के जहानाबाद क्षेत्र पर चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा का विरोध करते हुए आरएसएस कार्यकर्ता के साथ जमकर मारपीट की गई. आरोप है कि हमलावरों ने वहां संघ के ध्वज को उखाड़ फेंका. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. सूचना मिलते ही एएसपी व सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने संघ कार्यकर्ता की तहरीर के आधार पर दो नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

क्या है मामला

दरअसल, जहानाबाद क्षेत्र के गांव सरौरा के रहने वाले देवेश पुत्र छेदालाल रंपुरा मिश्र स्थित देवस्थान पर आरएसएस की शाखा लगाते हैं. बीते शनिवार की शाम लगभग 05:30 बजे शाखा लगाने के दौरान बसपा के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नागेंद्र गौतम व सर्वेश कुमार अपने अन्य साथियों के साथ वहां पर पहुंच गए. दोनों युवक गांव के ही रहने वाले हैं. दोनों मौके पर पहुंचकर शाखा को बंद कराने का प्रयास करने लगे. जब स्वयंसेवकों ने इसका विरोध किया तो उक्त लोग मारपीट करने लगे.

आरोप है कि नागेंद्र व सर्वेश के साथ आए लोगों ने संघ का ध्वज उखाड़ फेंका. इसके बाद मामला गरमा गया. देखते ही देखते वहां मौके पर भीड़ जमा हो गई. दोनों पक्ष जहानाबाद कोतवाली पहुंच गए. जानकारी लगते ही हिंदूवादी संगठन भी मौके पर पहुंच गए और आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराने व उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए.

वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से बसपा के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद मौके पर पहुंच गए. इसके बाद थाने के अंदर ही दोनों गुटों में जमकर नोकझोंक होती रही. सूचना मिलते ही एएसपी अनिल कुमार यादव व सीओ सदर डॉ प्रतीक दहिया भी मौके पर पहुंच गए. थाने के अंदर देर रात तक हंगामा चलता रहा. पुलिस ने आरएसएस के देवेश गंगवार की ओर से आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली.

थाने में RSS कार्यकर्ता
थाने में RSS कार्यकर्ता

उधर, बसपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शाखा को दलित बस्ती में लगाया जा रहा है. जहां पहुंचने वाले लोगों को स्वयं सेवक के द्वारा गलत बातें सिखाई जा रही है. जिसका कार्यकर्ताओं ने सिर्फ विरोध किया. जब थाने में मामले की शिकायत की गई तो पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई कर दी. जो पूरी तरह से गलत है.

 

Also Read: Ambedkarnagar Update: पुलिस ने किया छात्रा का दुपट्टा खींचने वालों का एनकाउंटर, चौकी इंचार्ज सस्पेंड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.