लखनऊ : MLC बनवाने का सपना दिखा कर रिटायर चीफ फार्मासिस्ट से ऐंठे 98 लाख
Lucknow Crime News : भाजपा की राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी बन महिला और उसके गैंग ने संघ के मजबूत पकड़ का झांसा देकर रिटायर चीफ फार्मासिस्ट को फंसाया। पहले एमएलसी और फिर राज्य मंत्री बनवाने का सब्जबाग दिखाकर कई बार में 98 लाख रुपए ऐंठ लिए। शक होने पर पीड़ित ने रुपए वापस मांगे तो दिल्ली बुलाकर चेक दिया जो बाउंस हो गया। शिकायत पर धमकाया।
एसीपी गोमतीनगर के निर्देश पर गोमतीनगर पुलिस ने जालसाज महिला समेत चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
बस्ती जनपद के कटरूआ गांव निवासी 63 वर्षीय अमरनाथ सिंह सरकारी अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट थे। अमरनाथ ने बताया कि उनके परिचित संजय कुमार पांडेय व उनके दो साथियों ने कुछ वर्ष पहले उनकी मुलाकात अंबेडकर पार्क के सामने गौरी भट्टाचार्य नाम की महिला से कराई थी।
संघ में मजबूत पकड़ होने का दिया झांसा, ताज होटल में हुए थी मीटिंग
गौरी ने खुद को भाजपा की राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी बताया। बातचीत के दौरान गौरी ने संघ में मजबूत पकड़ होने का झांसा देते हुए उन्हें एमएलसी बनवाने की बात कही थी।
इसके एवज में उन्होंने रुपए की डिमांड की। गौरी की चिकनी चुपड़ी बातों में आकर अमरनाथ रुपए देने के लिए राजी हो गए। इसके बाद गौरी के बताए गए दो अलग-अलग बैंक खातों में उन्होंने रुपए ट्रांसफर कर दिए। एमएलसी न बन पाने पर उन्होंने जब गौरी व अन्य लोगों से बातचीत की तो उन्हें ताज होटल में बुलाया गया।
इस बार आरोपियों ने उन्हें एमएलसी के साथ ही राज्यमंत्री बनवाने का आश्वासन दिया। इस तरह आरोपियों ने अमरनाथ से कई बार में 98 लाख रुपए ऐंठ लिए। देखते-देखते समय गुजर गया।
एसीपी के निर्देश पर गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज
पीड़ित अमरनाथ ने अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने उन्हें प्लाट देने का वादा किया। कुछ वक्त बाद आरोपियों ने उनको दिल्ली बुलाकर 10 लाख रुपए के चेक दिए, जो बाउंस हो गए। पीड़ित ने फिर से अपने रुपए मांगे तो आरोपियों ने उनको धमकाया। 98 लाख की ठगी का एहसास होने पर बुजुर्ग अमरनाथ ने एसीपी गोमतीनगर से मिलकर मामले की शिकायत की।
शुरुआती जांच में आरोप सही मिलने पर गोमतीनगर पुलिस ने संजय कुमार पांडेय, गौरी भट्टाचार्य, अमित कुमार और नीरज सूद व दो अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।