IPL 2025 Most Expensive Players: इन 10 खिलाड़ियों पर खर्च हुए 200 करोड़ रुपये, ऑक्शन से पहले मालामाल हुए कई प्लेयर
IPL 2025 Most Expensive Top 10 Players List: देश-दुनिया की बहुचर्चित क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन का बिगुल बज चुका है. IPL 2025 का पहला पड़ाव पार हो गया है.
दरअसल, इस बार नवंबर के अंत में मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. इससे पहले सभी टीमों ने अपनी अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसबार आईपीएल की टीमों ने अपने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए खूब मोटी रकम खर्च की है. रिटेंशन में सिर्फ 10 खिलाड़ियों पर ही करीब 200 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए हैं.
1- हेनरिक क्लासेन
सनराइजर्स हैदराबाद ने विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को अपनी टीम में बरकरार रखने के लिए इतनी मोटी रकम दी है, जिससे सभी लोग हैरान रह गई.
दरअसल, दो साल पहले नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले हेनरिक क्लासेन को हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के लिए 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
2- विराट कोहली
आईपीएल 2025 की रिटेंशन में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. आरसीबी ने किंग कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. खबरें हैं कि किंग कोहली आगामी सीजन में एक बार फिर टीम को लीड करेंगे.
3- निकोलस पूरन
लखनऊ सुपर जायंट्स ने वेस्टइंडीज के तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को रिटेन करने के लिए 21 करोड़ रुपये की रकम दे डाली है.
4- ऋतुराज गायकवाड़
इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने युवा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. जोकि टीम लीड भी कर रहे हैं.
5- रवींद्र जडेजा
चेन्नई सुपर किंग्स ने गायकवाड़ के अलावा स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी 18 करोड़ रुपये की रकम के साथ रिटेन किया है.
6- संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन को रिटेन करने के लिए 18 करोड़ रुपये दिए हैं.
7- यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के लिए युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी काफी मोटी रकम दी. राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया.
8- पैट कमिंस
जहां एक तरफ सारे खिलाड़ियों की सैलरी में मोटा इज़ाफा हुआ है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की सैलरी कम हुई है. दरअसल, हैदराबाद ने कमिंस को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
9- जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस ने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सबसे ज्यादा कीमत दी है. मुंबई ने बुमराह को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
10- राशिद खान
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को गुजरात टाइटंस ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.