RRC NR Recruitment 2024: 10वीं पास युवाओं के लिए मौका, रेलवे में 4096 पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा पाएं नौकरी

RRC NR Recruitment 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्दन रीजन ने अप्रेंटिस के 4 हजार से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवरों से आवेदन मांगे हैं. रजिस्ट्रेशन आज 16 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार से शुरू हो गए हैं.

वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. इन वैकेंसी से जुड़े जरूरी डिटेल हम यहां साझा कर रहे हैं.

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 4096 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इनके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 सितंबर 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.

आरआरसी एनआर के इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को रेलवे रिकूटमेंट सेल, नॉर्दन रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rrcnr.org. यहां से आप न केवल आवेदन कर सकते हैं बल्कि इन पदों का डिटेल भी पता कर सकते हैं और आगे की जानकारी भी पा सकते हैं.

योग्यता क्या होनी चाहिए ? 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो. साथ ही कैंडिडेट के पास गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा इश्यू किया गया संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए.

 

Also Read : MP High Court: मध्यप्रदेश सरकार को नोटिस जारी, कोलकाता कांड से जुड़ा है मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.