RR vs RCB Match: नॉकऑउट की राह आसान करने उतरेगी रॉयल्स

Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जायेगा, जोकि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं यह मैच दोपहर बजे से 3:30 बजे शुरू होगा।
वहीं जयपुर में राजस्थान और बेंगलुरु के बीच अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं, इनमें से चार मैच राजस्थान और तीन मैच बेंगलुरु ने जीते हैं, वहीं राजस्थान के खिलाफ बेंगलुरु को इस मैदान पर पिछले 10 साल से जीत नहीं मिली है, उसे यहां आखिरी जीत साल 2013 में मिली थी।
दूसरी ओर राजस्थान ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं, जिनमें टीम को 6 में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली। टीम के पास अभी 12 पॉइंट्स हैं, बेंगलुरु के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर, जो रूट, शिमरोन हेटमायर और ट्रेंट बोल्ट हो सकते हैं।
बात करें अब अगर बेंगलुरु के प्रदर्शन की तो बेंगलुरु को इस सीजन अब तक खेले गए 11 मैचों में से 5 में जीत और 6 में हार मिली है, वहीं टीम के पास 10 अंक हैं। राजस्थान के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा और जोश हेजलवुड हो सकते हैं।
Also Read: खेलो इंडिया गेम्स के भव्य आयोजन की तैयारी में योगी सरकार