RR vs RCB Highlights : राजस्थान ने ऐसे तोड़ा बेंगलुरु के चैंपियन बनने का सपना, जानिए इस मैच से जुड़े आकंड़े
RR vs RCB Highlights : आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से था, जहां यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 172 रन बनाए थे, इसके जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अब राजस्थान का सामना 24 मई को क्वालिफायर-दो में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। 26 मई को फाइनल खेला जाना है।
इतने विकेट से दी मात
आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है और उनके चैंपियन बनने के सपने को एकबार फिर तोड़ दिया है। वहीं इस तरह बेंगलुरु के लगातार छह मैच जीतने का सफर भी खत्म हो गया, जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे।
इसके जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बेंगलुरु की टीम अब तक आईपीएल के 17 सीजन में कभी चैंपियन नहीं बन पाई है।
विराट ने हासिल किया यह मुकाम
बता दें विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और 24 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए। वहीं इस पारी के दौरान 29 रन बनाते ही विराट ने एक खास मुकाम हासिल किया, जहां वह आईपीएल में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया।
चहल आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक इस लीग में 205 विकेट लिए हैं। वह इस लीग में 200+ विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले गेंदबाज भी हैं। बेंगलुरु के खिलाफ एलिमिनेटर में उन्होंने विराट कोहली को पवेलियन भेजा। इस विकेट के साथ वह राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज भी बन गए।
Also Read : Most Runs In IPL History: ‘विराट’ रिकॉर्ड के निकट कोहली, महज 29 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास