Route Diversion in Lucknow: काउंटिंग के दौरान ट्रैफिक रूट में रहेगा बदलाव, इन रास्तों रहेगा प्रतिबंध

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना कल यानि 4 जून (मंगलवार) से शुरू हो जाएगी। जिसके मद्देनजर रूट डायवर्जन किया गया है। ये बदलाव मंगलवार सुबह चार बजे से लागू हो जाएगा।

इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध

  1. रमाबाई अंबेडकर मैदान रैली स्थान की तरफ सर्विस रोड पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  2. रमाबाई पुलिस चौकी रैली स्थल तिराहे से ख्वाजापुर तिराहा या औरंगाबाद शहीद पथ अंडरपास सर्विस रोड होकर गाड़ियां नहीं जा सकेंगी। ये सभी वाहन शहीद पथ के ऊपर से होकर जाएंगे।
  3. औरंगाबाद शहीद पथ अंडरपास सर्विस रोड होकर रमाबाई पुलिस चौकी की तरफ नहीं जा सकेंगे।
  4. ख्वाजापुर तिराहे से काउंटिंग केंद्र की तरफ सभी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
  5. अंबेडकर यूनिवर्सिटी अंडरपास से सर्विस रोड से रमाबाई की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।

काउंटिंग स्थल तक पहुंचने के लिए पार्किंग और चेकिंग व्यवस्था

  1. वोट काउंटिंग की जगह आने वाले बाहरी कार्डन में ड्यूटी के लिए लगे पुलिस कर्मियों और प्रत्याशियों के एजेंटों की गाड़ियों को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्याल के गेट नंबर-1 से एंट्री मिलेगी।
  2. पार्किंग से बाहर आकर पैदल ही लोग ख्वाजापुर बैरियर की ओर जाएंगे। इसके बाद ख्वाजापुर बैरियर पर लगे पुलिस/पीएसी बल के अधिकारी व कर्मचारी उनकी जांच करेंगे।
  3. कैंडिडेट,  मतगणना अधिकारी और मीडियाकर्मियों की गाड़ियों को ख्वाजापुर बैरियर से आगे जाने दिया जाएगा।
  4. इसके बाद प्रत्याशियों और मतगणना करने वाले अधिकारियों के वाहनों को रैनबसेरा में पार्क कराया जायेगा।
  5. इस जगह से मतगणना में आने वाले सभी एजेंटों, मतगणना अधिकारी और अन्य की चेकिंग कराने के बाद मतगणना स्थल की तरफ जाने दिया जाएगा।
  6. मतगणना स्थल के आगे यूनानी गेट नंबर- 4 के पास बनी पार्किंग में अधिकारियों और मीडिया कर्मियों की गाड़ियों को पार्क कराया जाएगा।
  7. लोकसभा 34 मोहनलालगंज (अजा) और 35 लखनऊ के मतगणना अधिकारी और ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, प्रत्याशियों के एजेंट को गेट नं- A व B से जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा।
  8. विधानसभा 173 लखनऊ पूर्व के उपनिर्वाचन की मतगणना के अधिकारियों और कार्मिकों को गेट नं-1 से चेंकिग के बाद एंट्री दी जाएगी।

Also Read:Noida News : गारमेंट एक्सपोर्ट कंपनी में लगी भीषण आग, 8 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू, कोई हताहत नहीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.