Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Trending
- महाराष्ट्र में महायुति प्रचंड जीत की ओर, फडणवीस बोले- “मोदी है तो मुमकिन है”
- Meerapur By Election Result: RLD की मिथलेश पाल ने दर्ज की जीत, सपा को इतने वोटों से हराया
- Maharashtra Elections के दौरान Share Market का प्रदर्शन: 2004 से 2024 तक की विस्तृत समीक्षा
- Kundarki By Election Result: कुंदरकी में 30 साल बाद खिला कमल, बीजेपी प्रत्याशी ने दर्ज की शानदार जीत
- Phulpur By Election Result 2024: फूलपुर सीट पर बीजेपी ने लहराया जीत का परचम, सपा को मिली करारी शिकस्त
- महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत की ओर अग्रसर महायुति, बीजेपी दफ्तर में लगे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के पोस्टर
- Ghaziabad By Election Results: भाजपा के संजीव शर्मा जीते, सपा उम्मीदवार को 69676 वोटों से हराया
- Sisamau By-Election Result 2024: सीसामऊ में सपा की नसीम सोलंकी ने दर्ज की जीत, बीजेपी को बड़ा झटका
- UP By Election Result: फूलपुर सीट पर बीजेपी के दीपक पटेल आगे, सपा प्रत्याशी इतने वोटों से चल रहे पीछे
- UP By Election Result: मतगणना के बीच CM योगी से मिले DGP प्रशांत कुमार, जानिए वजह
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
Sandesh Wahak Digital Desk: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में डब्ल्यूटीसी फाइनल में भले ही भारत को हार का सामन करना पड़ा हो लेकिन उनकी टेस्ट कप्तानी पर कोई आंच नहीं आने वाला है। बशर्ते रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना होगा। रोहित वेस्टइंडीज में दो टेस्ट की श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे और संभवत: इसके बाद बीसीसीआई के साथ बैठकर पारंपरिक प्रारूप में अपने भविष्य पर चर्चा करेंगे।
जानकारों की माने तो रोहित (Rohit Sharma) अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट की श्रृंखला में कप्तानी से स्वयं हटने का फैसला नहीं करते हैं तो वह टीम की अगुआई करेंगे। रोहित हालांकि वेस्टइंडीज (डोमीनिका या पोर्ट ऑफ स्पेन) में होने वाले दूसरे टेस्ट (20 से 24 जुलाई) में अगर कोई बड़ी पारी नहीं खेलते हैं तो बीसीसीआई के आला अधिकारियों और राष्ट्रीय चयन समिति पर कड़ा फैसला करने का दबाव होगा।
Rohit Sharma को कप्तानी से हटाये जाने की खबर निराधार
बीसीसीआई एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक न्यूज़ एजेंसी को बताया, ये निराधार बातें हैं कि रोहित को कप्तानी से हटा दिया जाएगा। हां, क्या वह पूरे दो साल के डब्ल्यूटीसी (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) चक्र में बरकरार रहेगा, यह एक बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा, फिलहाल मेरा मानना है कि शिव सुंदर दास और उनके सहयोगियों को दो टेस्ट के बाद और उनकी बल्लेबाजी फॉर्म को देखते हुए फैसला करना होगा।
सूत्र ने कहा, वेस्टइंडीज दौरे के बाद दिसंबर के अंत तक कोई टेस्ट नहीं है जब टीम दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करेगी। इसलिए चयनकर्ताओं के पास विचार-विमर्श करने और निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय है। तब तक पांचवां चयनकर्ता (नया अध्यक्ष) भी समिति में शामिल हो जाएगा और तब फैसला किया जा सकता है।