Rohit Sharma: रोहित शर्मा बने ‘सिक्सर किंग’, वर्ल्ड कप में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Rohit Sharma : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमी फाइनल में बुधवार को यहां अपनी संक्षिप्त पारी के दौरान विश्व कप में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए।

रोहित ने अपनी 47 रन की पारी के दौरान चार छक्के लगाए। जिससे विश्व कप में उनके कुल छक्कों की संख्या 51 हो गई। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने हर चार साल में होने वाले इस टूर्नामेंट में 49 छक्के लगाए थे।

यही नहीं रोहित मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक 28 छक्के लगा चुके हैं और किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अब उनके नाम पर दर्ज हो गया है। इस मामले में भी उन्होंने गेल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2015 में खेले गए विश्व कप में 26 छक्के लगाए थे।

इस बीच विराट कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (13704 रन) को पीछे छोड़ा। कोहली से अधिक रन अब सचिन तेंदुलकर (18426) और कुमार संगकारा (14234) के नाम पर दर्ज हैं।

47 रन बनाकर आउट हुए  रोहित शर्मा

हालांकि रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हो गए। वो सिक्स लगाने के चक्कर में ही टिम साउदी की गेंद में कैच आउट हुए। केन विलियमसन ने उनका बेहतर शानदार कैच लिया। रोहित शर्मा के बाद जिम्मेदारी गिल औऱ कोहली के हाथों में है।

रोहित शर्मा ने वानखेड़े के अपने घरेलू मैदान में आते ही विस्फोटक बल्लेबाजी की। खासकर उन्होंने मुंबई इंडियंस में उनके साथी रहे ट्रेंट बोल्ट की जमकर धुनाई की। उनको दो छक्के रोहित शर्मा ने लगाए। हालत ये रही कि बोल्ट को तीन ओवर बाद ही आक्रमण से हटाना पड़ा। बोल्ट ने शॉट पिच गेंद करके रोहित शर्मा को फंसाने की कोशिश की, लेकिन उनका ये दांव उल्टा पड़ा।

Also Read : IND Vs NZ : भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल से पहले बदली पिच, ICC ने मांगा जवाब

Get real time updates directly on you device, subscribe now.