WTC फाइनल से पहले रोहित शर्मा चोटिल, बाएं अंगूठे में लगी चोट
Sandesh Wahak Digital Desk: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को चोट लगने की खबर सामने आ रही है, जहाँ नेट प्रैक्टिस करते वक्त रोहित को बाएं अंगूठे में चोट लगी। वहीं इसके बाद वे प्रैक्टिस के लिए नहीं गए, हालांकि यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।
वहीं मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा कि मैं गेम और चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं, आप इसीलिए खेलते हैं। रोहित ने इस दौरान अपनी चोट को लेकर कोई बात नहीं की, बता दें WTC का फाइनल 7 जून से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। वहीं यह मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर होगा।
बता दें रोहित शर्मा इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी चोटिल हुए थे, यह चोट भी 8 नवंबर 2022 को नेट्स के दौरान लगी थी, यानी इंग्लैंड से सेमीफाइनल मैच से 2 दिन पहले। वहीं तब उनकी कलाई पर 150 किमी की रफ्तार से गेंद आकर लगी थी।
Also Read: भारत को अब हल्के में नहीं लेता ऑस्ट्रेलिया- विराट कोहली