BCCI New Rules: नए नियमों को लेकर पत्रकार पर भड़के रोहित शर्मा, बोले- किसने आपको बताया…
Rohit Sharma And Ajit Agarkar On BCCI Guidelines: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया की हार के बाद खिलाड़ियों के लिए कुछ नए नियम बनाए हैं.
दरअसल, इन नए नियमों को 10 पॉइंट्स में बांटा गया, जिसमें घरेलू क्रिकेट खेलने से लेकर दौरे पर खिलाड़ियों का परिवार के साथ नहीं जाना शामिल था. अब इन नियमों पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सवाल खड़े किए. वहीं, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि यह कोई स्कूल नहीं है.
आपको बता दें कि शनिवार (18 जनवरी) को टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान किया. टीम के एलान के बाद रोहित और चीफ सिलेक्टर से काफी सवाल-जवाब हुए. इसी दौरान बीसीसीआई के नए नियमों पर भी सवाल उठा.
रोहित शर्मा से बीसीसीआई की नई पॉलिसी के बारे में सवाल पूछा गया. इसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा, “आपको इन नियमों के बारे में किसने बताया? क्या यह बीसीसीआई के आधिकारिक हैंडल से आए हैं? इन्हें आधिकारिक तौर पर आने दीजिए.” इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा को यह कहते भी सुना गया कि नय नियमों को लेकर सारे खिलाड़ी उन्हें कॉल कर रहे हैं.
इसके अलावी अजीत अगरकर ने बीसीसीआई के नए नियमों पर कहा, “हर टीम के कुछ नियम होते हैं. और खेलते वक्त आप नियमों को फॉलो करते हैं. यह कोई स्कूल नहीं है. यह कोई सजा नहीं है. आप स्वाभाविक रूप से कुछ चीजों को फॉलो करते हैं जैसा कि हर टीम करती है. वैसे भी उनमें से बहुत सारे जगह पर हैं और जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, आप इसे रिफाइन करते रहते हैं.”
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.
Also Read: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला ODI स्क्वाड में मौका