रोहित शर्मा ने तोड़ा दादा का यह रिकॉर्ड, अभी भी यह खिलाड़ी है आगे
Rohit Sharma New Record : इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है, जहां उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का 17 साल पुराना रिकॉर्ड (Sourav Ganguly Past Record) तोड़ दिया है।
बता दें राजकोट में हो रहे इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने एक छोर में खड़े होकर अकेले क्रीज संभाली, जिसके बाद उन्होंने 66 रन बनाते ही सौरव गांगुली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
सौरव गांगुली का यह रिकॉर्ड हुआ है ब्रेक
राजकोट टेस्ट में 66 रन बनाते ही रोहित शर्मा ऐसे चौथे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिनके नाम सबसे अधिक इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। आपको बता दें सौरव गांगुली (Sourav Ganguly Past Record) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 424 मुकाबले खेलकर 18575 रन बनाए थे, जहां साल 2008 में उन्होंने क्रिकेट से अलविदा कह दिया था।
वहीं रोहित शर्मा ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 469 मैच खेलकर 18575 से ज्यादा रन बना लिए हैं, इसके साथ ही आंकड़ों के अनुसार बात करें तो उन्होंने 56 टेस्ट मैच खेलकर 3827 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
इसके साथ ही वनडे में उन्होंने 262 मैच खेलकर 10709 रन बनाये हैं, जहां टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने 151 मुकाबले खेलकर 3974 रन बनाये हैं।
अभी भी यह भारतीय खिलाड़ी आगे-
बता दें इस लिस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से आगे भी 3 भारतीय खिलाडी है, जहां इस लिस्ट में पहले नंबर पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिनके नाम पर 664 मैचों में 34357 रन दर्ज हैं। इसके साथ ही दूसरे नंबर पर विराट कोहली 522 मैचों में 26733 और राहुल द्रविड़ 509 मैचों में 24208 रन दर्ज हैं।
Also Read : Dhoni जैसा कोई नहीं… करोड़ों का ऑफर ठुकरा कर अपनाया था BAS का बल्ला, अब लगाया नया स्टीकर