रोहन बोपन्ना ने किया धमाका, US ओपन के फाइनल में मारी एंट्री
Sandesh Wahak Digital Desk: बढ़ती उम्र में भारत के दिग्गज टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना कहर बरपा रहे हैं, जहाँ अनुभवी भारतीय दिग्गज बोपन्ना ने न्यूयॉर्क में चल रहे यूएस ओपन 2023 में मेंस डबल्स के फाइनल में जगह बना ली है। वहीं 43 साल के बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस की जोड़ी को 7-6, 6-2 से हराते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।
इसके साथ ही 13 साल के लंबे इंतजार के बाद बोपन्ना किसी ग्रैंड स्लैम में मेंस डबल्स के फाइनल में पहुंचे हैं, वहीं ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी भी बन गए हैं। वहीं लंबे समय से अपने पहले मेंस डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश कर रहे रोहन बोपन्ना को एक बार फिर ये सफलता हासिल करने का मौका मिला, जहाँ ऑस्ट्रेलिया के एबडेन के साथ मिलकर यूएस ओपन से पहले ही दमदार प्रदर्शन कर रहे बोपन्ना ने साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम में भी लगातार जबरदस्त खेल दिखाया।
इसके साथ ही सेमीफाइनल में भी फ्रांस के निकोलस महूट और पियेर हरबर्ट के खिलाफ भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं गुरुवार 7 सितंबर को हुए सेमीफाइनल में छठी सीड इंडो-ऑस्ट्रेलियन जोड़ी को पहले सेट में ही फ्रेंच जोड़ी से कड़ी टक्कर मिली।
यहां तक कि दोनों ही पहले सेट में 2-4 से पीछे चल रहे थे लेकिन बोपन्ना-एबडेन में जबरदस्त वापसी की और टाई-ब्रेकर में ये सेट 7-6 (3) से अपने नाम कर लिया। वहीं पहले सेट की इस सफलता का असर दूसरे सेट में दिखा, जहां दोनों धुरंधरों ने फ्रांस की जोड़ी को टिकने का मौका भी नहीं दिया और 7-6, 6-2 से फाइनल में एंट्री मारी।
Also Read: श्रीलंका जीत से टॉप- 4 में, अब आगे की राह नहीं होगी आसान