Rocking Star Yash’s Birthday: रॉकिंग स्टार यश ने बर्थडे पर दिया बड़ा तोहफा, ‘टॉक्सिक’ का स्वैगदार लुक हुआ जारी!

Rocking Star Yash’s Birthday: केजीएफ 2 के बाद से फैंस रॉकिंग स्टार यश की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अपने 39वें जन्मदिन के मौके पर यश ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ से अपना पहला लुक जारी किया है। यश के इस अंदाज ने फैंस के बीच उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया है।
कैसा है यश का ‘टॉक्सिक’ लुक?
यश ने अपने जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर की। इस 59 सेकंड की झलक में यश सफेद सूट और फेडोरा हैट पहने नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह सिगार पीते हुए ‘पैराइसो’ नाम के पॉश नाइट क्लब में एंट्री करते हैं। यह स्वैग से भरा अंदाज यश के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
फिल्म की खासियत
‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ एक अनूठी कहानी लेकर आ रही है, जो परंपराओं को तोड़ती है और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है। फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है, जो इससे पहले ‘मूथॉन’ और ‘लायर्स डाइस’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। इसका निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस ने मिलकर किया है।
मेकर्स ने फिल्म को लेकर कहा, “यश की प्रतिभा और स्वैग को यह फिल्म और भी खास बना देगी। यह कहानी दर्शकों को एक नया अनुभव देने का वादा करती है।”
भविष्य की परियोजनाएं
‘टॉक्सिक’ के अलावा, यश के पास कई अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं। वह जल्द ही रणबीर कपूर और साई पल्लवी के साथ रामायण में नजर आएंगे। इसके अलावा, कृति खरबंदा के साथ ‘गुगली 2’ और त्रिप्ति डिमरी के साथ एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं।
Also Read: Ananya Pandey: अनन्या पांडे ने किया बड़ा खुलासा, शादी, बच्चे और घर बसाने की कर रहीं प्लानिंग